लबाना समाज ने विद्यालय को की जमीन भेंट

लबाना समाज ने विद्यालय को की जमीन भेंट

धरियावद लोड़ी मांडवी लबाना समाज की आवश्यक बैठक लबाना समाज के अम्बा माता जी मंदिर मंदिर में हुई जिसमे लबाना समाज ने एक अहम कदम उठाया जिसमे लोड़ी मांडवी में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को 10वी में क्रमोन्नत होने पर विद्यालय को जमीन की आवश्यकता थी जिसे लबाना समाज ने पूरी की
आपको बता दे कि विद्यालय के पास लबाना समाज खाली जमीन थी जिसे लबाना समाज ने आज अहम बैठक में निर्णय लेकर जमीन को विद्यालय के नाम सोप दी एवं साथ ही ग्रमीणों में मिठाई बाट कर खुशी जाहिर की
लबाना समाज की बैठक में उप सरपंच मांगीलाल लबाना, गट्टू भाई लबाना, मनोहर लाल, चिमन लाल, खेमराज, देवीलाल, रमेश लबना, वक्तराम लबाना,गोपाल लबाना, केसरीमल ,पहाड़चंद लबाना,भरत लबाना,लक्षमण लाबान तेजपाल ,लखराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे *सवांददाता दिनेश कुमार लबाना* *प्रतापगढ़ ,धरियावद*
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like The Lallantop on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow The Lallantop on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Breaking News

More like this
Related