वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा डूंगरपुर में पहुंची

वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा डूंगरपुर में पहुंची

राजस्थान गौरव यात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत हुआ
मोतंली मोड पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वाहनों की लाइट में स्वागत किया डूंगरपुर पंडाल में आने के बाद सिएम ने झील किनारे शिव आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया वही मंच पर स्थानीय पदाधिकारियों ने सिएम मंच संभाल लिया करीब 30 मिनट के भाषण के बाद मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहर के विकास यात्रा को समर्पित किय। इस कार्यक्रम में कई भाजपा नेता सम्मिलित हुए .
वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजसमंद में हरी झंडी दिखाई. 40 दिन में ये यात्रा 6 हज़ार 54 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी और 165 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. यात्रा के लिए ख़ास तौर पर एक रथ तैयार किया गया है. यात्रा के दौरान जिस लोकसभा क्षेत्र में वसुंधरा जाएंगी वहां के सांसद भी उस दौरान मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आप सभी की मेहनत का ही फल है कि आज कमल हर जगह खिला है, मुझे याद है जिस पार्टी में कभी दो सांसद थे आज वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर योजना को जमीन पर लाने का काम कर रही है, जिससे जनता को उस योजना का सीधे लाभ मिल सके।

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related