विक्रमजीत, विक्की काजला और केडी सिंह पहुंचे लिक्विड बीयर कैफे
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 में मेट्रो वॉक में लिक्विड बीयर कैफे की दूसरी ब्रांच की ओपनिंग की गई इस खास मौके पर वहां गेस्ट मशहूर सिंगर विक्रमजीत व हरियाणवी एक्टर व् सिंगर विक्की काजला और साथ में केडी सिंह भी मौजूद रहे कैफ़े के दोनों पार्टनर प्रदीप दहिया और मुकेश बंसल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह हमारी इस साल में दूसरा कैफ़े की ओपनिंग है हमारे पहला कैफ़े प्रशांत विहार में है और अब हम बहुत जल्दी अपने तीसरे आउटलेट की भी तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली से सच की रफ़्तार के सवांददाता जितेश अनेजा की रिपोर्ट।