विशाल हिंदू वाहिनी की बैठक में संगठन के विस्तार के लिए चर्चा हुई |
आज जिला कासगंज में विशाल हिंदू वाहिनी की बैठक में संगठन के विस्तार के लिए चर्चा हुई एवं विशाल हिंदू वाहिनी के नियम एवं उद्देश्यो कि जानकारी दी गई सभी कासगंज के सम्मानित पदाधिकारीयो के द्वारा की गई बैठक में विशाल हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष श्रीमान सपनशर्मा,जिला प्रभारी, ईशप्रीतसिंह जी,जिला सचिव ,बबलूशर्मा,जिला मंत्री रंजीतसिंह,जिला मंत्री शिवमशर्मा,जिला संयोजक ,अभय प्रतापसिंह,जिला मंत्री , अजयकुमार एवं महिला महिला प्रतिकोषट ममता जी आदि सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र पूरे सम्मान के साथ वितरण किए गए
राष्टीय अध्यक्ष श्रीमान प्रदीपसिंह जी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्रीमान ब्रह्मदेव शुक्ला जी,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमान नवीनभाटी जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमान दीपकसिंह जी,प्रदेश सचिव श्रीमान रामप्रकाश शाही कासगंज के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि हम राष्ट्हित को साथ लेकर एवं हिंदुत्व को साथ लेकर पूरी इमानदारी पूर्वक विशाल हिंदू वाहिनी संगठन का विस्तार करेंगे तथा विशाल हिंदू वाहिनी कासगंज के सभी पदाधिकारियों ने मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल आर के शर्मा जिला प्रभारी जिला प्रवक्ता मोनूशर्मा जिला सह मीडिया प्रभारी ओमेद्र राठौर को विशाल हिंदू वाहिनी के कासगज के सम्मानित पदाधिकारीयो ने सम्मान के साथ स्वागत किया |
#VishalHinduVahini
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar