वॉट्सएप पर लिखा महिला सेफ नहीं , कंपनी ने माँगा इस्तीफा | महिला ने की जान देनी की कोशिश
ऑफिस के वॉट्सएप ग्रुप में लिखा था महिलाएं सेफ नहीं, इसपर कंपनी ने उनसे इस्तीफा मांगा था। युवती ने इसके बाद सातवीं मंजल से कूदकर जान देनी चाही लेकिन उन्हें रोक लिया गया। कंपनी कह रही है कि मामले में सेटलमेंट की बात हो गई है, जबकि युवती इससे इनकार कर रही है।
गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित प्राइवेट कंपनी में कार्यरत दिल्ली की युवती शिल्पा शर्मा ने 18 मई को ऑफिस की महिला कर्मचारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में लिखा, यहां महिलाएं सेफ नहीं हैं। इसके बाद गुरुवार 23 मई को कंपनी के मैनेजर व अन्य अधिकारियों ने मीटिंग कर युवती को बुलाया। उनसे कहा गया कि प्रोबेशन पीरियड में आपका काम ठीक नहीं रहा। इसके बाद ग्रुप में लिखे मेसेज का विरोध करते हुए उसे डिलीट कर सॉरी लिखने व इस्तीफा देने को कहा गया।
इस पर युवती ने सातवें फ्लोर पर जाकर कूदने का प्रयास किया, लेकिन प्रबंधन के समझाने पर नीचे उतर आई। उन्होंने आरोप लगाया कि साथी कर्मचारियों व प्रबंधन के व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया था। युवती ने बताया कि साथी कर्मचारी महिलाओं पर भद्दे कमेंट करते हैं। इसका जिक्र महिला कर्मचारियों के वॉट्सएप ग्रुप में किया जिसके चलते प्रबंधन ने उनसे इस्तीफा मांग लिया जबकि प्रबंधन को जांच करनी चाहिए। युवती ने मामले की शिकायत सेक्टर-18 थाना पुलिस को भी दी है। कंपनी से सेटलमेंट को लेकर उनकी कोई बात नहीं हुई है।
#WomenUnsafe
#GirlSuicide
#Gurugram
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar