वो स्कूटी से जा रहा था, लेकिन अचानक CCTV में कैद हो गया |
हरयाणा के गुरुग्राम के बसई रोड इलाके उस वक्त हड़कम मच गया जब एक युवक तेज रफ्तार बस को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक गुरुग्राम सिटी से फरुखनगर की तरफ जा रहा था की तभी बस को ओवरटेक करने के दौरान जैसे ही उसने स्कूटी की रफ्तार तेज की दूसरी तरफ से आ रही बाइक से बचने के चक्कर में बीच सड़क पर गिर गया और इसी दौरान पीछे से आ रही बस के पहिए की चपेट में आ गया जिसके कारण उस युवक को अपनी जान गावनि पड़ी। हादसे की पुरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
#Accident
#Gurgaon
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar