PM Pays Homage to Bapu & Atal Bihari Vajpayee | शपथ लेन से पहले बापू और अटल जी को याद किया |
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए आज नए कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के परिसर में शपथ दिलाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज तड़के महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को नमन किया. साथ ही उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं बताई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है.
मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श हमें गरीबों, वंचितों और हाशिये पर खड़े लोगों के जीवन एवं शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा लोगों के जीवन में बदलाव लाने को प्रेरित करेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी, सम्मान प्रकट किया. इस वर्ष हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि यह विशेष अवसर बापू के नेक विचारों एवं आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने तथा गरीबों, वंचितों और हाशिये पर खड़े लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में हमें प्रेरित करेंगे.’’
#PMModi
# Swearinginceremony
#ModiAgain
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar