शराब तस्करी का नया तरीका, जिसने देखा वो हैरान | #SKRNews
राजस्थान के डूंगरपुर में आयेदिन शराब तस्करी की वारदाते सामने आती रहती है , शराब तस्कर अक्सर शराब की तस्करी के नए नए तरीके ईजाद करते रहते है परन्तु राजस्थान पुलिस भी इन शराब तस्करो के हर इरादों पर पानी फेर देती है वो कितने भी तरीके ईजाद कर ले परन्तु डूंगरपुर पुलिस उनके हर मंसूबो को बड़ी आसानी से नाकामयाब कर देती है ,
थानाधिकारी श्री इन्द्रजीत परमार पुलिस थाना बिछीवाडा के नेतृत्व में इसी प्रकार कार्यवाही को अंजाम दिया है दिनांक 19.07.19 को हैड कॉन्स्टेबल . गोविन्दलाल को मुखबीर के जरिये सुचना मिली की एक लाल रंग का ट्रक जिसका नम्बर एचआर 63 बी 0278 में अवैध अग्रेजी शराब को गुंजरात तस्करी कर ले जाने वाला है मुखबिर के मुताबिक सुचना के बिछीवाडा तरफ से गुजरात जाने वाले एनएच 8 पर उक्त नम्बर का वाहन पुलिस चौकी रतनपुर के सामने हैडकानि गोविन्दलाल के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वाहन चालक भागने के कोशिश करने लगा जिसको पकडा व उसका नाम पता पुछा तो अपना नाम कमल पिता भानी यादव उम्र 40 साल निवासी अलवर का बताया जब चालक से वाहन में क्या माल भरा है पुछा गया तो वह सही प्रकार से जवाब नही दे पा रहा था।
शक के आधार पर वाहन की जांच की गई व् ट्रक के पिछे का डाला खुलवाकर चैक किया तो अन्दर दो लकडी के बडे गोलाकार पहीेये ड्रमनुमा होकर निचे प्लास्टीक की काले रंग की पाईप लपेटी हुई, उक्त गोल पहीया अन्दर से खोखला होकर लोहे की चदृदर का बना हुआ था, जिसका एक ढक्कन बना हुआ था जब ढक्कन को खोलकर देखा तो अन्दर शराब की पेटिया भरे हुये नजर आये, जिसके दोनो गोल पहीयो ड्रमनुमा को खोलकर अन्दर भरी शराब हुए थी जो की लगभग 148 शराब की अवैध पेटिया थी।
पकड़ी गई शराब को जप्त कर लिया गया है व् चालक पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है राजस्थान डूंगरपुर से अजित लबन की रिपोर्ट।
#Smuggling
#IllegalWhiskey
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar