शिक्षकों व ग्रामीणों का योग दिवस
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक स्तर पर योग दिवस मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिछीवाड़ा तहसील दार रमेश चंद्र शर्मा रहे। तहसीलदार रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि समाज उतना ही गौरवशाली होता है जितना उनकी संस्कृति को प्रसारित किया जाता है उन्होंने कहा कि योग से होता है व्यक्ति का सर्वांगित विकास मन बुद्धि शरीर को मिलता है। लाभ योग करने से ही दिन भर मिलती हैं ताजगी एक्सीलेंस के पीछे भागी सफलता खुद आपके पीछे आएगी। यह कुशलता का नाम है। जितना योग करेंगे उतनी मिलेगी सफलता योग के माध्यम से मन ठीक दिशा में काम करेगा।
इस कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने ओर स्कूलों के शिक्षकों ने व ग्रामीणों ने भाग लिया डूंगरपुर से अजीत लबाना की रिपोर्ट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com