शिल्पा, कंगना का योग दिवस
देश भर में आज योग दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी किसी से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने वर्कआउट और फिटनेस के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने वाले सितारें योग दिवस पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी को योग के जरिए फिट रहने के लिए जागरुख भी कर रहे हैं. फिटनेस क्वीन मानी जाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अक्सर ही योग के जरिए फिट रहने के अपील करती रहती हैं. ऐसे में येग दिवस पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर योग करते हुए एर वीडियो पोस्ट किया है.
इसके साथ ही अभिनेत्री कंगना रनौत के फिटनेस के भी सभी कायल है. योग दिवस पर कंगना के कई सारे योग करते हुए वीडियोज सामने आए हैं. इन सभी वीडियोज में कंगना की बॉडी काफी फ्लैक्सीबल नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कंगना जैसी बॉडी पाने के लिए फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वो योग जरुर करेंगे.
बॉलीवुड में इन दिनों फिटनेस ट्रेंड तेजी से बढ रहा है. इस ट्रेंड में करीना कपूर से लेकर कंगना, जैकलीन जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेस शामिल हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और लुक को बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा योगा क्लास में वक्त बिता रही हैं. योगासन से बॉडी के साथ माइंड को बैलेंस रखने में मदद मिलती है