श्रीदेवी की याद में “हवा हवाई”

श्रीदेवी की याद में “हवा हवाई”

जनकपुरी “दिल्ली हाट” में “बालाजी मीडिया” की तरफ से अभिनेत्री श्रीदेवी की याद में “हवा हवाई” प्रोग्राम  करवाया गया, जिसमें बच्चों ने डांसिंग और सिंगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और श्रीदेवी को अपने कला के जरिये श्रद्धांजलि समर्पित की

चीफ़ गेस्ट के तौर पर आए कॉल एसडीएमसी के मेयर नरेंद्र चावला जी ,

पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, विधायक जरनैल सिंह व और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पत्रकारों से बात करते हुए बालाजी मीडिया की सी.ई.ओ  ने अपना संदेश देते हुए कहा ,कि इस तरह के शोज़ करवाते रहते है । जिससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहे और जो बच्चे अपने जीवन मे कुछ करना चाहते है ,वो हमारी इस प्रयास के जरिये अपने जीवन मे एक क़दम बढ़ाए। जिससे देश को एक उभरते हुए टेलेंट को देखने का मौका मिल रहा है।

 

Breaking News

More like this
Related