‘संडे इज फंडे’ डीजे की धुन पर नाच गाकर किया एन्जॉय
रेवाड़ी में जिला स्तरीय ‘राहगीरी’ कार्यक्रम का आयोजन।
प्रदेशभर में आज संडे की शुरुआत ‘राहगीरी’ कार्यक्रम के साथ हुई। ‘संडे इज फंडे’ को एन्जॉय करने के लिए प्रदेश में जिला स्तर पर प्रसाशन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेवाड़ी में पायलट चौक के पास आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियो समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। राहगीरी कार्यक्रम में योग, सांस्कृतिक व खेल-खिलखिलाने व सीख देने वाले कार्यक्रम समेत अनेक गतिविधिया आयोजित की गयी। सुबह साढ़े पांच बजे खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम के शुरुआत की गयी। कार्यक्रम का लोगो ने डीजे की धुन पर नाच गाकर मस्ती कर भरपूर आनंद उठाया। करीब तीन घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन सुबह आठ बजे हुआ। कार्यक्रम में किसी तरह का खलल न पडे इसके लिए शहर के ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया था। राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया की इस कार्यक्रम का उदेश्य लोगो को तनाव से मुक्त कर खुशनुमा वातावरण प्रदान करना है। राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओ और स्कूल के छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com