सच का सफर मिया लाकरा के साथ EP-2
सच के सफर में आज हम आपको मिलवाने जा रहे है वर्ल्ड फेमस शख़्सियत मिया लाकरा से। मिया लाकरा वो नाम है जिसे हिंदुस्तान के अलावा पूरी दुनिया जानती है मिया लाकरा वो महिला है जिसने अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त की है। हिंदुस्तान में जहा आज भी महिलाये केवल घर परिवार बच्चो में फसी रहती है जहा महिलाओ जो ज्यादा कुछ नहीं करने दिया जाता है वही मिया लाकरा को महिलाओ के लिए एक आदर्श के रूप में देखा जाता है।