सनी देओल के रोड शो में मचा गदर |
दिल्ली में बीजेपी के स्टार प्रचारक सनी देओल के रोड शो से पहले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस पहुंच गई थी . सनी देओल गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा के लिए शो करने जा रहे हैं. वहीं दक्षिण दिल्ली में भी बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में गुरुवार शाम 3:30 बजे छतरपुर से रोड शो निकला . पश्चिमी दिल्ली में शाम 5:30 बजे सन्नी देओल का रोड शो हरीनगर डिपो से शुरू होकर जेल रोड होते हुए सुभाष नगर मोड़ तक निकला तभी यहाँ तो सिख गुटों में आपस में किसी बात को लेकर हाथापाई हो गए जिसके बात पुलिस को बिच में आना पड़ा परन्तु तब तक काफी लोगो को चोट लग चुकी थी ,
हम आपको ये बता दे की सनी देओल परिवार के तीसरे ऐसे सदस्य हैं जो राजनीति में आए हैं. इससे पहले उनके पिता और अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी राजनीति में आ चुके हैं. दोनों सांसद भी रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
#sunnyDeol
#PraveshSinghVerma
#BJPRoadShow
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar