समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव ने रोड शो निकाला |
समाजवादी पार्टी से बदायॅू लोक सभा क्षेत्र के सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र यादव ने आज नगर बदायॅू व कस्वा उझानी में रोड शो निकाला नगर बदायॅू में रोड शो शम्शी लाॅन से प्रारम्भ होकर लालपुल, जामा मस्जिद चैराहा, मीराजी की चैकी, पथिक चैक, टिकटगंज चैराहा, हलवाई चैक, बडा बाजार, खैराती चैक, छः सडका, गांधी ग्राउन्ड, शिव मन्दिर चैराहा, लावेला चैक होता हुआ डा0 अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुआ। हलवाई चैक पर श्री लालवहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्री धर्मेन्द्र यादव ने माल्यार्पण किया। रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने फूल मालायें पहनाकर व पुष्प वर्षाकर श्री धर्मेन्द्र यादव का स्वागत किया। रोड शो के दौरान जामा मस्जिद पर वहां के लोगों ने 151 मी0 की पगडी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिलाऐं तथा बच्चे बडी संख्या में मौजूद रहे।
डा0 अम्बेडकर पार्क में डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये गठबंधन के प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा बसपा द्वारा निकाले गये रोड शो में आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, छात्र, नौजवान, किसान, पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक तथा व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग ने सपा बसपा गठबंधन को स्वीकार कर लिया है। समाज का हर वर्ग भाजपा की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों व उनके नेताओं की जुमलेवाजी से परेशान हो चुका है तथा महागठबंधन की ओर इस आशा व उम्मीद के साथ खडा है कि यही गठबध्ंान भाजपा को केन्द्र की गद्दी से हटायेगा। उन्होने ने आगे कहा कि भाजपा के लोग अपने आपको एक दूसरे से बडा गुन्डा बताने में पीछे नहीं हट रहे है तथा अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग करने के लिये प्रेरित कर रहे है। बदायॅू की जनता का यह इतिहास है की पहले भी गुन्डे माफियों को नकार चुकी है और पूर्व की भांति ही इस वार उन्हें बदायॅू से भगाकर ही दम लेगी। आगे कहा कि आपका हमारे प्रति जो विश्वास है उसे पिछले दस सालों में मैने कायम रखने का प्रयास किया है तथा आपका यह भाई भविष्य में भी आपका यह विश्वास कायम रखेगा।
#Election2019
#DharmenderYadav
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar