BJP MP Sharad Tripathi thrashes BJP MLA Rakesh Singh with shoe। सांसद ने पैर से निकाला जूता और विधायक को ही कूट डाला।
हॉल में कुर्सी पर तमाम बड़े नेता और अफसर बैठे हैं. मीटिंग चल रही है. इसी दौरान मैरून रंग की सदरी पहने सांसद शरद त्रिपाठी की नारजगी सामने आती है. जिस शख्स से वो नाराज हैं वो विधायक राकेश सिंह हैं . सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह पर जूतों की बारिश कर दी. मामला संत कबीर नगर का है जहां किसी बैठक के दौरान बीजेपी विधायक और बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी के बीच बहस शुरू हुई लेकिन देखते-देखते यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई. बैठक में राज्य के मंत्री आशुतोष टंडन भी हैं जो सांसद शरद त्रिपाठी के बगल में हैं.
विधायक और सांसद किसी मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए. इसी दौरान बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक को पीटना शुरू कर दिया. पहले विधायक ने 8-10 जूते खाए और उसके बाद जवाब देते हुए सांसद शरद त्रिपाठी पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए और एक पुलिस अफसर ने सांसद और विधायक को अलग किया.
#MPSharadTripathi
#MLARakeshSingh
#BJP
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar