सामान्य और ओबीसी वर्गों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
दरअसल डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक में समानता मंच के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया और उसमें अपनी मांगे व्यक्त की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में अपनी मांगों को रखते हुए कहां के सामान्य और ओबीसी वर्गो पिछले कई वर्षों से शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इस क्रम में पंचायती राज अन्य सरकारी नौकरी मैं आरक्षण के लिए आज दिन 3/6/2018 को आसपुर में प्रस्तावित रेली थी एव हमने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया था कि यह रेली शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखेगी इसके बावजूद प्रशासन ने हमारी भावना को ठेस पहुंचाया है . सरकार से निवेदन है कि हमारी मांगे को ध्यान में रखते हुए प्रजातंत्र हमारे वर्गों को चुनाव लड़ने प्रतिनिधित्व करने का व सरकारी नौकरियों मैं टी एस पी जल के सामान्य ओबीसी वर्ग कोआरक्षण देने के अनुशंसा करावे अन्यथा 15 अगस्त 2018 से समानता मंच हर क्षेत्र में आंदोलन करेगा अजीत लबाना की रिपोर्ट डूंगरपुर से
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com