सिर्फ 7 मिनट में सलमान खान बरी

सिर्फ 7 मिनट में सलमान खान बरी

महेश कुमार : 18 साल पुराने जिस केस पर पूरे देश की निगाह लगी हुई थी उसे अंजाम तक पहुंचाने में महज 7 मिनट की कार्यवाही हुई. बुधवार को सलमान खान के कोर्ट में पेश होने और बरी होने में बाद निकलने में बस इतना ही समय लगा.

बुधवार सुबह 11 बजे तक सलमान खान नहीं पहुंचे थे. इसके बाद जज ने सलमान के वकील से कहा- आधे घंटे में अपने मुवक्किल को पेश कीजए, नहीं तो फैसला लंच के बाद सुनाया जाएगा. इसके बाद जज उठकर अपने चैंबर में चले गए. ठीक 11:40 बजे सलमान कोर्ट पहुंचे. इसके बाद सलमान के आने की जज को सूचना दी गई.

जोधपुर की एक अदालत ने 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया. मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रट दलपत सिंह राजपुरोहित ने उन्‍हें संदेह का लाभ देते हुए बरी करने के आदेश दिए.

फैसले के बाद बहन से मिलाया हाथ
फैसले के वक्त जोधपुर कोर्ट में सलमान खान अपनी बहन अलवीरा के साथ मौजूद थे. सलमान खान ने फैसले के बाद खुशी जताते हुए अपनी बहन अलवीरा से हाथ मिलाया और कई फैंस को ऑटोग्राफ दिया. फिर सलमान कोर्ट परिसर से रवाना हो गए.

बता दें कि 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर अवैध रुप से हथियार रखने का आरोप लगा था. जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान खान के फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे. सलमान के कोर्ट से  बरी होते ही फैंस जश्न मनाने लगे.

सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत केस चल रहा था. यदि इस एक्ट की पहली धारा के तहत सलमान को दोषी ठहराया जाता तो उन्हें अधिकतम तीन साल और दूसरी धारा के तहत दोषी पाए जाते तो सात साल की सजा हो सकती थी. लेकिन अदालत ने सलमान को बरी कर दिया. आर्म्स एक्ट की इन्हीं धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त को 6 साल की सजा हुई थी. जो फिलहाल जेल से आजाद हो चुके हैं

 

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...