सिर मुंडवाकर हुलिया बदल रहा था, पुलिस ने पकड़ लिया।
दोस्तों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल की जा रही है जिसमें की एक लिफ्ट का दृश्य है जैसे गया वीडियो में दिख रहा है इस वीडियो में एक महिला जो की लिफ्ट में जाती है तभी पीछे से एक आदमी आता है और जैसे लिफ्ट बंद होती है उस महिला के मुंह पर जोर से वार करता है जिससे महिला अधमरी हो कर नीचे गिर जाती है और उसके बाद उसका बैग छीन लेता है जैसे महिला उठने की कोशिश करती हैं उस महिला पर लात घुसो से महिला के ऊपर हमला करना शुरू कर देता हैं उसके बाद जब लिफ्ट रूकती है तो लिफ्ट से बाहर निकलता है और पर्स में रखे पैसे लेकर भाग जाता है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और इसके साथ भेज दिया जा रहा है कि कृपया करके बुजुर्ग व् महिलाएं मेट्रो स्टेशन व अन्य जगहों पर अकेले सफर ना करें यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है तथा इस वीडियो को दिल्ली में अलग अलग मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है खेर इस वीडियो के साथ मैसेज तो अच्छा दिया है रहा है . परन्तु ये वीडियो हिंदुस्तान का तो बिलकुल भी नहीं है दरशल में ये वीडियो कुआलालम्पुर का है और ये घटना 18 फेबुअरी 2019 यानि कल की है दरशल में हुआ यु की वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति एक आपराधिक प्रवृत्ति वाला है वो नशे का आदि है जिसके चलते उसपर ड्रग्स, लड़ाई और डकैती से संबंधित चार पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। नशे की लत के कारण वो अक्सर लूटपाट करता है और इस वीडियो में भी उसने अपनी नशे की लत को पूरा करने में लिए लिफ्ट में महिला पर हमला कर दिया खेर पुलिस में लिफ्ट में लगे सी सी टीवी कमरे की मदद से हमलावर को पहचान कर उसे उसके घर से जब पकड़ा जब वो अपना सर मुंडवाकर अपना हुलिया बदलने जा रहा था ताकि कोई उसको पहचान न सके . पुलिस के अनुसार उसके पास 19 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, और कुछ ऐसे उपकरण भी मिले है जिनका उपयोग घरों में तोड़ने के लिए किया जाता है। खेर फिलहाल ये जनाब पुलिस हिरासत में है। तो ये था इस वीडियो का पूरा सच वीडियो भी सही है और ये कहा जा सकता है की इसके साथ वायरल किया जाने वाला मेसेज भी सही है परन्तु ये वीडियो हिंदुस्तान का नहीं है तो अपना ख्याल रखे सावधानी से रही घर के बहार हमेशा सतर्क रहे और हो सके तो अकेले सफर न करे।
#LiftKiller
#LiftCrime
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar