सिस्फा ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
जितेश अनेजा सिस्फा ग्रुप के द्वारा टायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ८ से लेकर १६ साल तक के बच्चो ने हिस्सा लिया इस चैंपियनशिप में खास बात ये थी के इसमें लड़कियों ने भी बाद चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उदेस्य था बच्चो में आत्म रक्षा के लिए प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता में बच्चो को पुरुस्कार भी दिए गए। इस प्रतियोगिता में हमारे स्वाददाता जितेश अनेजा ने इस पुरे आयोजन में सम्लित लोगो से बात की आइये देखते है एक झलक।
सिस्फा ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
Breaking News