सीआइए पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी
18 अप्रैल की सुबह गुजरवाडा मे खुनी खेल खेलने वाले तीन आरोपियों को सीआइए पुलिस ने किया काबू-तथा एक आरोपी को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार
छीना झपटी सहित, हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई वारदातों का हुआ खुलासा
18 अप्रैल की सुबह गुजरवाडा मे गोली मार कर युवक की हत्या करने की वारदात मे तीन आरोपियों को सीआइए पुलिस ने तथा गुजरवाडा निवास आरोपी अमित को शहर थाना पुलिस ने गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। बुधवार को अपने कार्यालय मे प्रैसवार्ता करते हुए डीएसपी सतपाल यादव ने बताया कि बुधवार सुबह सीआइए पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-18 मे तीन संदिग्ध युवक हथियारों सहित घूम रहे है। सूचना मिलते ही सीआइए प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र ंिसह के नेतृत्व मे एएसआई संजय कुमार, एएसआई इन्द्रजीत, एएसआई रणवीर, एएसआई प्रीतम, ईएएसआई ईकबाल खान, प्रधान सिपाही शिवकुमार, प्रदीप व साईबर सैल मे कार्यरत सिपाही विजय कुमार, सिपाही बीरसिंह, पवन ,विकास, अनील व विकास को लेकर टीम गठित कर दबिश दी गई और गुजरवाडा निवासी विपुल उर्फ ठोलिया, रवि तथा गुरूग्राम जिला के गांव झांझरोला खेडा निवासी लोकेश हंस को काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, एक खाला मैगजीन तथा 45 जिंदा कारतूस बरामद किये है। सभी आरोपियों को काबू करने मे साईबर सैल मे कार्यरत सिपाही विजय कुमार की अहम भुमिका रही है। आरोपी विपुल उर्फ ठोलिया वारदात से करीब चार दिन पहले ही आगजनी व मारपीट के मामले मे जेल से जमानत पर आया था।
डीएसपी ने बताया कि वारदात के करीब 20/25 दिन पहले गुजरवाडा निवासी नवीन धांगा वाला, मृतक सरजीत उर्फ टुल्ली, हरकेष आदि ने गुजरवाडा मे ही आरोपी विपुल उर्फ ठोलिया के भाई विशाल उर्फ मोनू के साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश की वजह से आरोपी विपुल ने उक्त आरोपियों तथा लोकेश हंस, उंचा माजरा निवासी नरबीर व मातनहेल निवासी अमित के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने प्लान बनाया था। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने काकोडिया के नजदीक से पिस्टल प्वाइंट पर अपाचे मोटरसाइकिल छीनी थी। इसके बाद आरोपियों ने 17 अप्रैल को गुरदासपुर माजरा के निकट से पिस्टल प्वाइंट पर 220 सीसी पलसर मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए थे। 17 अप्रैल को बाईक छीनने के बाद आरोपी सुलतानपुर गांव मे पहंुच गए और पुरानी रंजिश के कारण गोली चलाते हुए जानलेवा हमला कर फरार हो गए। सुलतानपुर की वारदात को अंजाम देन के बाद आरोपी गुजरवाडा मे मृृतक सरजीत के मकान के सामने टैंट की दुकान मे आकर छीप गए। 18 अप्रैल को मृतक सरजीत के घर मे कोई कार्यक्रम था और वह गैस चुल्हा सहित अन्य सामान लेकर घर की और जाने लगा तभी आरोपियों ने सरजीत पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। जो सरजीत को तीन गोलियां लगी जिससे उसकी मौकेे पर ही मौत हो गई थी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजस्थान सहित अन्य स्थानों पर छीपते रहे। उसके बाद 21 अप्रैल को आरोपियों ने कुराहवटा मोड महेन्द्रगढ मे तीन व्यापारियों को गोली मार कर नकदी लूट ले गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा की गई अन्य वारदातों तथा हत्या की इस वारदात मे शामिल अन्य आरोपियों बारे मे गहनता से पूछताछ की जाएगी।