सूचना और प्रसारण मंत्री ने इंस्‍टाग्राम कार्यशाला का उद्घाटन किया


सूचना और प्रसारण मंत्री ने इंस्‍टाग्राम कार्यशाला का उद्घाटन किया

सूचना और प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि सोशल मीडिया सरकार की संचार आवश्‍यकताओं तथा प्रधानमंत्री के ‘न्‍यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के विजन को क्रियान्‍वित करने का शक्‍तिशाली माध्‍यम है। यह सुधारकारी परिवर्तन लाने का महत्‍वपूर्ण माध्‍यम और उभरते नए भारत के लिए उत्‍प्रेरक है। सरकार के लिए यह संचार प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम इंद्रधनुष की तरह है जिसमें नए उभरते भारत की तस्‍वीर देखी जा सकती है।

सूचना और प्रसारण मंत्री आज यहां बेहतर सरकारी संचार के लिए इंस्टाग्राम पर कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन राठौर, पीआईबी के प्रधान महानिदेशक श्री फ्रैंक नोरोन्‍हा तथा मंत्रालय और पीआईबी के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्‍थित थे।

इंस्‍टाग्राम की भूमिका की चर्चा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि यह माध्‍यम नागिरकों तथा अन्‍य हितधारकों से विजुअल रूप से जुड़ने का सरकार के लिए उचित स्‍थान बन गया है। पुरानी कहावत एक तस्‍वीर हजार शब्‍दों से मूल्‍यवान होती हैं का उदारहरण देते हुए उन्‍होंने कहा कि विज्‍यूअल तस्‍वीरों के माध्‍यम से त्‍यौहारों, संस्‍कृतिक आचार, क्षेत्र विशेष परिधान से भारत के विविध रंगों को देखा जा सकता है। उन्‍होंने बल देकर कहा कि प्रधानमंत्री स्‍वयं सोशल मीडिया पर अत्‍यधिक सक्रिय रहते हैं और फेसबुक, ट्वीटर तथा इंस्‍टाग्राम पर विश्‍व के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से हैं।

शासन संचालन में सोशल मीडिया के अवसरों और चुनौतियों की चर्चा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि सोशल मीडिया नीति निर्माताओं को कार्रवाही योग्‍य सूचना और इनपुट प्रदान करता है ताकि बेहतर निर्णय लिए जा सकें। दूसरी ओर सोशल मीडिया ने पूरे विश्‍व में नागरिकों की सरकार से अपेक्षाओं को बढ़ा दिया है। नए डिजिटल युग में नागरिकों को महज सूचना से संतोष नहीं, बल्‍कि सूचना प्रदान करने की शीघ्रता और सूचना देने के तरीके से नागरिक संतुष्‍ट होते हैं। आज सोशल मीडिया कार्रवाही को आकार दे रहा है और समाचार चैनलों तथा समाचार पत्रों में विमर्श का विषय तय कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि नए विश्‍व में लोग जिस तरह से एक-दूसरे से संवाद कर रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार को सफल होने के लिए नए तरीके से संचार के प्रयास करने चाहिए।

सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि भारत सरकार कामकाज में सोशल मीडिया के सृजनात्‍मक और प्रणालीगत उपयोग के लिए संस्‍थागत रूप देने की दिशा में काम कर रही है।

कार्यशाला का आयोजन प्रेस इंफॉरमेशन ब्‍यूरो तथा इंस्‍टाग्राम की ओर से संयुक्‍त रूप से किया गया है। इंस्‍टाग्राम ने एशिया में पहली बार ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यशाला का उद्देश्‍य इंस्‍टाग्राम प्‍लेटफॉर्म की विशेषताओं और एप्‍लीकेशनों से सरकारी अधिकारियों को परिचित कराना है ताकि सोशल मीडिया पर सरकार बेहतर संवाद कर सके और पहुंचे।

Breaking News

More like this
Related

Atishi का Drama रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, फिर से झूट की Factory चालू | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/OSYmnqnyPxg Atishi का Drama रुकने का नाम ही नहीं ले...

Jaya Bachchan को नफरत है सामाजिक मुद्दों वाली Bollywood फिल्मो से ? | Politics | NewZ Front

https://youtu.be/3XApmTOjL-I Jaya Bachchan को नफरत है सामाजिक मुद्दों वाली Bollywood...

बीच सड़क में कर दिया बवाल, लोगों के उड़ गए होश | Lucknow | #shorts | Viral Video | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/yoFMIiVdmY4?feature=share बीच सड़क में कर दिया बवाल, लोगों के उड़...

Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, फिर से जाना पड़ेगा Jail ? | CCTV Scam | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/teh4gU1h3AE Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज...