स्कूल का सितम , बच्चे बैठे धरने पर
डीसी के कार्यालय के सामने छात्र फिर बैठे धरने पर
बावल के सूरज स्कूल पर लगाया आरोप
नियम 134 -ए के छात्रों को शुल्क देने के बावजूद नहीं दी जा रही वाहन सुविधा
प्रवेश होने के बावजूद 1 माह से नहीं जा पा रहे स्कूल
पहले भी जिला सचिवालय में दे चुके हैं छात्र धरना
डीसी ने दिए थे स्कूल पर कार्रवाई करने का आश्वासन
2 दिन पूर्व स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चों को बैठाया था थाने में
अब अभिभावकों ने दी स्कूल में छात्रों को बंधक बनाने की एसपी को शिकायत