स्त्री स्वाभिमान प्रोजेक्ट
स्त्री स्वाभिमान प्रोजेक्ट के तहत सी एस सी इ गोवेर्नस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में गुरावड़ा स्कुल की 50 लड़कियों को लिया गोद से सी एस सी इ गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान चल रहे प्रोजेक्ट स्त्री स्वाभिमान के तहत गत दिवस गुरावड़ा गवर्नमेंट गर्ल स्कूल की 50 लड़कियों को सेनेट्री अल्ट्रा पैड वितरित करके उन्हें एक साल के लिए गोद लिया है संस्था के तहत खुद की प्रोजेक्ट द्वारा तैयार की गई अल्ट्रा सेनेटरी पैड स्त्रियों के स्वास्थ को देखते हुए तैयार की गई है जिसके इसे इस्तेमाल करने से स्त्रियों में होने वाली इंफेक्शन को काफी हद तक रोका जा सकेगा , सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाई गई इस प्रोजेक्ट में जहां पूरे भारतवर्ष में 300 शाखाएं है वही हरियाणा में इस तरह की 11 शाखाएं हैं जिसके तहत गुरावड़ा में इस प्रोजेक्ट की शाखा में पांच इस्त्रीय काम करती है इनके द्वारा अल्ट्रा सेनेटरी पेट का निर्माण कर जहां आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा इनको घर घर तक बिना प्रॉफिट व लोस में बेचा जाएगा वही आस पास के इलाके की गर्ल्स स्कूलों से लड़कियां एक साल तक गोद ले कर उडने यह सेंटी अल्ट्रा पैड फ्री वितरित किए जाएंगे
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com