स्वच्छ भारत अभियान बनकर रहगया सपना
स्वच्छ भारत मिशन के बज रहे गाने लेकिन अधिकारियों को इसकी खबर नहीं।
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा पंचायत समिति में मिले कचरे के ढेर दरअसल बिछीवाड़ा ब्लॉक में कई जगह पर गंदगी ही गंदगी पड़ी हुई है। लेकिन उसको कम करने का कोई उपाय नहीं इतना ही नही पंचायत समिति के बाहर दीवारों पर चिपकाये पोस्टर पर लिखा हुआ था कि स्वच्छ गाँव स्वच्छ जिला और स्वच्छता बनाए रखें लेकिन वहीं पर कचरे के ढेर पड़े मिले और शौचालय की हालत को देखते हुए लगा कि गाँव से कई ज्यादा गंदगी पंचायत समिति में मिली वही स्वच्छ भारत मिशन के नाम बज रहे गाने लेकिन अधिकारियों को इन की खबर नही। केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर भले ही अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही हो। सूबे की वसुन्दरा सरकार भले ही स्वछ भारत मिशन का ढोल पीट रही हो।शाशन प्रशासन के अधिकारी हाथो मे झाडू लेकर फोटो खिचवाकर स्वछ भारत मिशन की सफलता के नाम पर अखबारो की सुर्खिया बन रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसो दुर है। क्या स्वच्छ भारत अभियान बनकर रह जायेगा केवल इस अधूरा सपना। डुगरपुर से अजित लबाना की रिपोट
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com