स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों के बलिदानों को याद करते हुए मनाया

स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों के बलिदानों को याद करते हुए मनाया

लोड़ी मांडवी कस्बे में स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व आजादी में देशभक्तों के बलिदानों को याद करते हुए मनाया ।*
सभी सरकारी कार्यालयो व निजी कार्यालयों में ओर सभी सरकारी स्कूलों व निजी शिक्षण संस्थानों में भी आज 72 वा स्वतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।*
स्कूलों में बच्चों ने परेड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी तथा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गयाl सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।*
वही स्कूलों में गणमान्य नागरिकों द्वारा बच्चों को देश सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हुए एकता के साथ देश की उन्नति व मान को बढ़ाते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी गई।*
वही लोड़ी मांडवी उप सरपंच मांगीलाल लबाना पूर्व सरपंच केसुराम संस्था प्रधान मित्रपाल के द्वारा 11 छात्राओ को साइकिल वितरण की गई एवं वही राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत होने पर लोंगो ने सरकार का आभार व्यक्त किया* *धरियावद प्रतापगढ़* सवांददाता दिनेश कुमार लबाना*
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Breaking News

More like this
Related