स्वराज इंडिया के योगेंदर यादव रेवाड़ी पहुंचे।
स्वराज इंडिया के संस्थापक एवं जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेंदर यादव आज रेवाड़ी पहुंचे। यहाँ अनाज मंडी में पिछले एक महीने से चल रहे एमएसपी सत्याग्रह जय किसान आंदोलन धरने को सफल बताते हुए योगेंदर यादव ने कहा की इस धरने की वजह से सरकार पर दबाव बना और किसानो की पहले से अधिक फसल खरीदी गयी जिससे तीन करोड़ रूपए किसानो के जेब में गया। रेवाड़ी में चल रहे धरने की खबर पीएम मोदी जी तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा की बैंको में किसानो को लॉन देने के नाम पर खेल हो रहा है किसानो से ब्लैंक चैक लिए जा रहे है जोकि बिलकुल गैर क़ानूनी काम है। इसके विरोध में जय किसान आंदोलन छापा मारकर बैंको में हो रहे इस खेल को रोकेगा। बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगेंदर यादव ने कहा कि सरकार बनने से पहले अपने घोषणा पत्र में किसानो से बड़े-बड़े वायदे किये जाते है उन्हें धरतीपुत्र, अन्नदाता कहकर सम्बोधित किया जाता है लेकिन सत्ता हांसिल होते ही सब भुला दिए जाते है कांग्रेस ने 60 सालो तक देश पर राज किया तब उन्हें किसानो की याद नहीं आयी योगेंदर यादव ने कहा जिले के डीसी-एसपी हमारे नौकर है। इसलिए अपने काम के लिए इनसे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है योगेंदर ने कहा की किसान फसल को अपने बच्चे की तरह पालता है लेकिन मंडी में फसल की बेकद्री होती है। ना समय पर खरीद होती है, ना उचित मूल्य मिलता है और ना ही बारदाना। यद्पि कायदे से सरकार को सरसो का न्यूनतम समर्थन मूल्य पांच हज़ार करना चाहिए लेकिन सरकार ने चार हज़ार किया है उसमे भी किसानो से ओने-पोन दामों पर फसल खरीदी जाती है। उन्होंने किसानो से एमएसपी सत्याग्रह धरना जारी रखते हुए 10 मई को रेवाड़ी जिले के सभी किसानो से अनाज मंडी में एकत्रित होने का आह्वान किया है। रेवाड़ी से सच की रफ़्तार के संवाददाता दिनेश चौहान की रिपोर्ट