
स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर लापता, ग्रामीणों मे रोष | मरीज भटक रहे है दर दर | SKRNews
राजस्थान : राजस्थान के डूंगरपुर के बिछीवाड़ा ब्लॉक, के ग्राम पंचायत गामडी आहडा मे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनुपस्थिती होने से ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हॉस्पिटल पर ताला जड़ने को अड़े रहे इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर डॉक्टर और कंपाउंडर का 8 से 10 का स्टआफ होने पर भी डॉक्टरों की अनुपस्थिती रहती है। सरपंच सोहनलाल ननोमा, ओर वार्ड पंच दिनेश ननोमा ने बताया कि यहां पर लगातार कई दिनों से डॉक्टर नहीं आते हैं और कई पेशेंट्स इधर उधर भटकने को मजबूर होते हैं। ओर यही नहीं की कई पेशेंट्स को बिना इलाज करवाये ही वापस लोटना पडता है। इसको लेकर हमने कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र और टेलीफोन के माध्यम से भी शिकायत की थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यहां पर लाखों रुपए की दवाईया आती है। लेकिन कहां जाती है यह आज तक किसी को मालूम नहीं है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। डुगरपुर से अजित लबाना की रिपोर्ट |
#RajasthanHealthDepartment
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar