हमारी बेटियां देश की आन बान और शान है – संदीप चौधरी
नई दिल्ली :महेश कुमार : दिल्ली प्रदेश बी जे पी ऑफिस 14 पंत मार्ग में किसान मोर्चा की मीटिंग दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा मुकेश मान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा संदीप चौधरी ने बताया कि किसान मोर्चा किसानो के हक़ की बात करता है और किसानो के हक़ की लड़ाई जैसे लड़ता है वैसे ही अब दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा बेटियों के हक़ की भी बात करेगा व लड़ाई लड़ेगा क्योंकि हमारी बेटियां देश की आन बान और शान है ये बात आज की मीटिंग की सबसे महत्वपूर्ण बात रही के हम लोग समाज से ऐसी महिलाओ को संगठन से जोड़े जो पहले से बेटियों के लिए काम करती रही हो जिनके साथ बेटियां अपनी समस्या साझा कर सके इस टीम को दिल्ली बी जे पी किसान मोर्चा बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नाम देगा और समाज की मजबूत महिलाओ को साथ लेकर बेटियों की लड़ाई लड़ेगा और बेटियों को जागरूक करेगा हमारी टीम दिल्ली के कॉलेज व स्कूल में जाकर भी जागरूकता के कार्यक्रम करेगी व बेटीयों से बात करके उनकी समस्या को जानेगी व समाधान करेगी। इसके अलावा दिल्ली बी जे पी किसान मोर्चा संगठन को और मजबूत व संगठित करने पर कर रहा है ताकि दिल्ली में किसान मोर्चा और भी अच्छी तरह अपनी बात घर घर तक पहुंचा सके और दिल्ली प्रदेश बी जे पी संगठन को मजबूती दे सके। इसके अलावा गुजरात चुनाव व हिमाचल चुनाव की जिम्मेदारी को लेकर भी बात की गयी। इस मौके पर मीटिंग में मौजूद लोगो ने अपने विचार साझा किये जिनमे सत्यावती कॉलेज की डॉक्टर अवनीत कौर ,बी जे पी नेता प्रज्ञा पाठक , समाजसेवी दीपा अंतिल ,राकेश नरवाल , रामबीर टोकस , जय सेहरावत के अलावा पार्टी पदाधिकारियों ने अपने विचार मीटिंग में सबके साथ साझा किये।