हसीनाओं का जलवा मिस एंड मिसेस वोग सीज़न 2

हसीनाओं का जलवा मिस एंड मिसेस वोग सीज़न 2

नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में चर्चित शो मिस एंड मिसेज़ वोग इंडिया सीज़न 2 का ऑडिशन हुआ। यह ऑडिशन शो के आयोजक मोहित अरोरा के द्वारा करवाया गया और यह ऑडिशन इस सीज़न के शो का पहला ऑडिशन था। शो के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने अपने जलवे बिखेरे और सबका दिल जीत लिया। वहीं शो का पहला ऑडिशन दिल्ली में होने की वजह से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ती दिख रही है।

जूरी मेंबर के रूप में काफी नामी हस्तियां मौजूद रहे:

शुरुआत से ही शो के साथ बड़े बड़े सुपरस्टार्स का नाम जुड़ने से शो की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। जूरी मेंबर्स के तौर पर जो हस्तियां आज दिखे वो थे मिस्टर फैसल खान (इंटरनेशनल कोरियोग्राफर),मिस माहि चौधरी (एक्टर एंड मॉडल), मिस्टर दिनेश मोहन (एक्टर एंड सुपेरमोडेल)। शो में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को इन प्रसिद्ध जूरी मेंबर्स ने परख कर और इनके टैलेंट के अनुसार प्रतिभागियों का चुनाव किया।

शो का अगला ऑडिशन लखनऊ में होगा: शो के आयोजक मोहित अरोरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शो के औडिशन्स की शुरुवात दिल्ली से की गयी है और अभी देश के कई अलग अलग हिस्सों में औडिशन्स होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि शो का अगला ऑडिशन नवाबों के शहर लखनऊ में होगा।

महिलाओं को बढ़ावा देने की कर रही है हर संभव कोशिश:  एक ऐसी प्रोडक्शन कंपनी है जो लगातार महिलाओं को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। मोहित का मानना है कि आज के दौर में महिलाओं को शशक्त होना चाहिए और अपने ऊपर आत्मनिर्भर होना चाहिए। अपनी बातों को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि वो महिलाओं को ऐसे प्लेटफार्म पिछले कई दिनों से लगातार मुहैय्या करवा रहे हैं और आगे भी करवाते रहेंगे।

Breaking News

More like this
Related

Amanatullah का बेटा खुले-आम उड़ा रहा है कानून की धज्जियां, Police ने निकाल दी हेकड़ी | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/sT_kWf3V1Lc Amanatullah का बेटा खुले-आम उड़ा रहा है कानून की...

Arvind Kejriwal से Neha Singh Rathore ने पूछा, दिल्ली में का बा | Delhi Election | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/ZHUI0J6lT9I Arvind Kejriwal से Neha Singh Rathore ने पूछा, दिल्ली...