हिंदुस्तान की अंतरिक्ष में सेंचुरी

हिंदुस्तान की अंतरिक्ष में सेंचुरी

भारत आज अंतरिक्ष में अपना शतक पूरा करने जा रहा है. शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) PSLV में 31 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा. ये प्रक्षेपण सुबह 9.28 मिनट पर होंगे. ये हिंदुस्तान के स्पेस मिशन की बहुत बड़ी कामयाबी है. अब से कुछ ही देर में अंतरिक्ष में 100वां उपग्रह भेजा जाएगा. इसके लिए उल्टी गिनती गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई थी. भारत का यह 100वां उपग्रह दूसरे 30 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा. कुल 31 उपग्रहों को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्‍च किया जाएगा. इसमें भारत के 3 और 28 विदेशी उपग्रह शामिल हैं, जो 6 अलग-अलग देशों के हैं. यह अंतरिक्ष में भारत की एक बड़ी कामयाबी होगी. जिन भारतीय उपग्रहों को लॉन्च किया जाना है, उनमें से एक 100 किलोग्राम का माइक्रो सैटेलाइट और एक पांच किलोग्राम का नैनो सैटेलाइट शामिल है. बाकी 28 सैटेलाइट कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के हैं.

Breaking News

More like this
Related

क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट पर खुलेआम धमकी | Mumbai Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/LmOzDaDATAM क्या Lawerence Bishnoi को बुलाऊँ? Salman Khan के सेट...

शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर बनाते वीडियो हुआ वायरल | Thook Jihad | Police | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/QiECfIo_-1c शादी में जाना तो न खाना ‘नान, थूक लगाकर...