हैंडसम & ब्यूटी दिल्ली एनसीआर सीजन 3 फैशन शो
जितेश अनेजा नई दिल्ली : आज राजौरी गार्डन के सैम सूर्य होटल में हैंडसम एंड ब्यूटी ऑफ़ दिल्ली एनसीआर सीजन 3 का आगाज हुआ ये कार्यक्रम मोहित अरोरा के द्वारा करवाया गया इस शो का .खास मकसद था मैन एंड वीमेन के टैलेंट को बहार निकलना और उनको आगे लेकर जाना जो सच में कुछ करने का भरोसा रखते है और आगे बढ़ना चाहते है चीफ गेस्ट और जजिस के की भूमिका में दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश कुमार जी और भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा वाईस प्रेजिडेंट अंजलि राणा जी रहे और कुछ मॉडल्स एंड मेकअप आर्टिस्ट्स भी मजूद रहे जिन्होंने हर भाग लेने वालो का टैलेंट देखा और उन्हें आगे बढ़ने का सन्देश दिया मोहित अरोरा ने इसी चीज़ को देखते हुए इस फैशन शो का आयोजन किया इसी बिच हमने वहा मजूद जजिस से बात की आये देखते है एक झलक।