होप्स मिस्टर एंड मिस दिल्ली 2018
आप सभी को यह बताते हुए हष हो रहा है कि होप्स फ़िल्म ग्रुप ने होप्स एक उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से दिनांक 17 जून 2018 को होप्स मिस्टर एंड मिस दिल्ली 2018 का दूसरा फैशन प्रतियोगता के ओडिसन चरण का आयोजन किया होप्स एक उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोगी का मुख्य उद्देश्य फ़िल्म इंटरटेनमेंट है इस प्रतियोगता में गाजियाबाद और दिल्ली NCR के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी चंचलता और चतुराई से सब का दिल जीत लिया जज के रूप में आये (1),गौरव सेठी(मोडल,एक्टर)(2)बबिता चौधरी(मिसेज़ यूनिवर्सल स्टायल आइकॉन)(3) आरकेएस अमित वर्मा (फैशन डिजाइनर ,कोरियोग्राफर)(4)रौनक चंचल (फैशन डिजाइनर ,कोरियोग्राफर) सभी ने रवि सिंह व होप्स ग्रुप की प्रसंसा की इस मौके पर आये होप्स एक उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट से श्री मती किरण देवी और कुमारी मेघा ने भी होप्स ग्रुप और होप्स ग्रुप के डिरेक्टर रवि सिंह की प्रसंसा की
रवि सिंह ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि इस शो में जितने वाले को बॉलीवुड और टीवी सीरियल में काम करने का मौका दिया जायेगा होप्स ग्रुप से रवि सिंह ने सभी अतिथि व आये लोगो की धन्यवाद किया
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com