नफ़रत की गंदी राजनीति करती है बीजेपी: केजरीवाल

Read Time:3 Minute, 7 Second

नफ़रत की गंदी राजनीति करती है बीजेपी: केजरीवाल

सभी अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित: केजरीवाल

देश की जनता BJP की नफ़रत और गुंडागर्दी की राजनीति से परेशान- केजरीवाल
भारतीय जनता पार्टी और उसकी छात्र इकाई एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालयों में की जा रही गुंडागर्दी को लेकर मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आज देशभर में भारतीय जनता पार्टी और उसकी छात्र इकाई एबीवीपी की गुंडागर्दी से देश का युवा और सभी छात्र नाराज़ हैं और बीजेपी के ख़िलाफ़ हो गए हैंं। भारतीय जनता पार्टी इस देश में नफ़रत की गंदी राजनीति कर रही है जिसे इस देश का युवा पसंद नहीं कर रहा।

‘दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की चिंता है, लेकिन दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के पास है और हम केंद्र की मोदी सरकार से यह अपील करते हैं कि वो दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। दिल्ली विश्वविद्यालय में गुंडई करने वाले और गुरमेहर कौर के साथ अभद्रता करने वाले एबीवीपी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया जाए’

मीडिया से बात करते हुए आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने साथ ही कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार के आधीन आने वाली दिल्ली पुलिस इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि वो उपद्रवी भारतीय जनता पार्टी  की छात्र इकाई एबीवीपी के कार्यकर्ता ही हैं। एबीवीपी के कार्यकर्ता ही अपने लोगों को देश विरोधी नारे लगवाने के लिए भेजते हैं और फिर बाद में वहां जाकर खुद ही लोगों को पीटना शुरू कर देते हैं। आज हर अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्योंकि बीजेपी और एबीवीपी के कार्यकर्ता किसी भी छात्र को पकड़ कर उस पर हमला कर देते हैं। देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की इस नफ़रत और गुंडागर्दी की राजनीति से परेशान हो चुकी है।’

PR/AAP/28Feb17/AKbyte

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Previous post AAP करेगी MCD के भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, कराएंगे जांच
Next post अभिनेता अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश में शौचालयों के गड्ढे साफ करने की कवायद शुरू की