11 लाशों का गहरा रहस्य: गुत्थी में उलझी पुलिस!
नई दिल्ली जितेश अनेजा : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार की सुबह-सुबह तब सनसनी फैल गई, जब एक ही घर से 11 लोगों के शव रस्सी से लटके मिले. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. इनकी मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी साफ-साफ कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस के सामने भी अब सबसे बड़ी गुत्थी यही है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या
11 शवों में सात महिलाओं के जबकि चार पुरुषों के हैं. सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ शव फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे. कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. बुराड़ी में हुई रहस्यमयी मौत के बाद ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.
इस रहस्यमयी मौत पर पुलिस का सबसे पहले माथा तब ठंका जब उसने पाया कि बुजुर्ग महिला की मौत गला दबाने से हुई है. हालांकि, अब भी वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com