आलिया हो गई राजी

आलिया हो गई राजी

आज राजीव चौक के ली मेरिन्डियन होटल में अपनी आने वाली फ़िल्म  (राजि)  के परमोशन  के लिए आयी . आलिया भट्ट ने अपने फिल्म चरित्र के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि राजी दर्शकों को बेहद अच्छी लगेगी क्योंकि वह इस फिल्म में मुझे एक अलग अवतार में देखेंगे क्योंकि राजीव फिल्म अपने आप में एक बहुत ही अलग प्रकार की फिल्म है यह पहली बार है जब मैं किसी सत्य घटना पर आधारित किसी फिल्म में काम कर रही हूं इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं मुझे आशा है कि दर्शकों को यह फिल्म भेज पसंद आएगीआलिया भट और उनकी टीम  मीडिया से बात करते हुए क्या कहा अपनी फ़िल्म के बारे में देखिए शुभम् सहगल .

Breaking News

More like this
Related