150 करोड़ की बिजली चुरा ली ई-रिक्शे ने।
भारत में बिजली चोरी करना एक आम बात है। बड़े बड़े करोड़पति धन्ना सेठ भी इस दबंग काम में सबसे आगे दिखाई देते है। परन्तु देश की राजधानी में करोडो रुपए की बिजली हर साल चोरी हो जाये और बिजली विभाग कुछ न कर पाए तो आप क्या सोचेंगे यही न की कौन महापुरुष है जो ये महान काम कर रहे है तो हम आपको बताते है ये महान लोग है ई-रिक्शा को अवैध रूप से चार्ज करने वाले। यहाँ हम आपके बता दे की ई-रिक्शा की अवैध चार्जिंग से बिजली कंपनियों को हर साल करीब 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हो रहा है। बिजली कंपनियों के अनुसार, ज्यादातर ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे हैं। अहम यह है कि कार्रवाई से बचने के लिए ये ई-रिक्शा चालक संगठित बिजली चोरी करते हैं। कार्रवाई करने पर ये लोग बिजलीकर्मियों के साथ मार-पिटाई तक करते हैं।
दिल्ली में तीन डिस्कॉम कंपनियां हैं। इनमें बीएसईएस की दो कंपनियां बीवाईपीएल और बीआरपीएल हैं और तीसरी कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन है। बिजली कंपनियों के एक आकलन के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर इस समय एक लाख से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक चौथाई ई-रिक्शा अब भी रजिस्टर्ड नहीं हैं। न ही शहर में इनके लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन हैं। ऐसे में ये साफ है कि ज्यादातर ई-रिक्शों को अवैध कनेक्शन के जरिए चार्ज किया जा रहा है। जिसकी वजह से कंपनियों को सालाना 150 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है। बिजली कंपनियों के अनुसार, चार्जिंग स्टेशनों की कमी की वजह से कई एरिया में मेट्रो स्टेशन के आसपास बड़ी संख्या में खाली जगहों पर बिजली की चोरी करने वाले संगठित गिरोह सक्रिय हैं। मेट्रो स्टेशन के अलावा खाली पड़ी जमीनों आदि में यह सब खुलेआम चल रहा है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय बंगा के अनुसार, बिजली चोरी को रोकने की हर मुमकिन कोशिश की जाती है। बिजली कंपनियों के सोर्स के अनुसार, चार्ज करने का यह काम ज्यादातर रात में होता है।
बिजली कंपनियों के सोर्स के अनुसार संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, सराय काले खां, दक्षिण पुरी, रघुबीर नगर, टैगोर गार्डन, मादीपुर, सीलमपुर, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, करावल नगर, मुस्तफाबाद, नंद नगरी, करोल बाग, कीकरवाला केशमपुरम, सिविल लाइंस क्षेत्र कुछ क्षेत्रों में हैं। ई-रिक्शा चार्जिंग के लिए बिजली की चोरी “बड़े पैमाने पर” है
#Electricity
#E-Rickshaw
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar