19 हरे भरे पेड़ काटे और उनकाे बेच दिया
ग्राम बाेड़िया कमालपुर ग्राम वासियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सरपंच, पंच व सैकटरी की मिलीभगत से पेड़ काटने के लगाए गंभीर आरोप
ग्राम बाेड़िया कमालपुर के ग्राम वासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा रोहतास उदयवीर, संदीप , तेजपाल ने बताया कि सरपंच, पंच, सैकटरी की मिलीभगत से गाेचर भूमि से 19 पेड़ों का काटा गया और उन्हें 19 हजार रुपये में बेच दिया गया।
गांव में कोई भी मुनादी नहीं करवाई गई और नाही बोली लगाई गई सुबे सिंह जाे की गांव मानडेया का रहने वाला है उसको 19 हजार रुपये में बेच दिया
सभी ग्रामवासियों को इकट्ठा देख सरपंच ने पंचायत करवाई जब ग्राम वासियों ने सरपंच को कागज दिखाने के लिए कहा तो सरपंच ने कागज दिखाने से मना कर दिया और कहा कि 2100 रुपए भरवाओ फिर कागज दिखाऊंगा और कहा कि अगर तुम कोई भी कार्यवाही करवाना चाहते हो तो करवा सकते हो।