1984 में हुई सिखों की हत्या के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजीव गांधी के खिलाफ विरोध जताते हुए युवा अकाली दल के नेताओं ने लुधियाना में राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी, और उनके हाथ भी लाल रंग से पोत दिए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान नेता ये भी कहते दिखे की राजीव गांधी की प्रतिमा को सही रूप दिया गया है. उन्होंने 1984 में हुई सिखों की हत्या के लिए राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहराया. इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
सिख दंगों में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद गांधी परिवार पर हमले तेज हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ने राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की बात पर विवाद थमा भी नहीं है कि अकाली सुप्रीमो सुखबीर बादल ने पीएम से मांग कर दी है कि गांधी परिवार के नाम तमाम हवाई अड्डों और अन्य सार्वजनिक सरकारी स्थलों से हटा दिए जाएं. इसके साथ ही राजीव गांधी को दिया भारत रत्न वापस लिया जाए.
#AkaliDal
#RajivGandhi
#1984
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar