22 ड्रम अवैध डीजल बरामद, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
आईओसी के पास कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
चंद पैसों की खनक के चलते खतरे में डाली जा रही है जाने
देश का भविष्य पढ़ाई छोड़ उठा रहे हैं डोली
सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से निकालते हैं टैंकरों से तेल
कभी कभार दिखावे के लिए होती है कार्रवाई
पहले भी हो चुके हैं हादसे नहीं सीखा कोई सबक
आज पुलिस ने की कारवाई
गांव के बीच बने पशु बाड़े से 22 ड्रम अवैध डीजल बरामद
3 लोगों सहित एक ट्रैक्टर ,पिकअप भी पुलिस ने किया बरामद
पिकअप में भरकर तेल ले जाया जा रहा था राजस्थान
4 वर्ष पूर्व से सरपंच कर रहा है लिखित में शिकायत नहीं हुई अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई
रेवाड़ी से बावल रोड पर आईओसी पर आपको सैकड़ों लोग आपको आईओसी से तेल ले जा रहे टैंकरों से अवैध रूप से डीजल पेट्रोल निकालते दिख जाएंगे जी हां आप कहेंगे यह तो सभी को दिखाई देते हैं लेकिन पुलिस को दिखाई नहीं देते पुलिस को यह वर्ष में एक दो बार ही दिखते हैं जब यह लगने लगता है कि वर्ष में एक दो मुकदमे तो देने ही है आज पुलिस ने कार्रवाई की और कमालपुर गांव के बीच बने पशु बाड़े से दो जगह रेड कर 22 ड्रम डीजल पकड़ा पुलिस ने तीन लोगों सहित एक ट्रैक्टर व पिकअप को भी अपने कब्जे में ले लिया यह कोई पहला मामला नहीं है हम आपको बता दें कि करना वास आईओसी से टैंकरों द्वारा प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल पंपो पर डीजल व पेट्रोल सप्लाई होता है तेल माफियाओं ने आईओसी के नजदीक अनेक ऐसे प्लांट बना रखे हैं जहां आसानी से टैंकरों से तेल निकाल लिया जाता है टैंकर चालक चोरी-छुपे इन्हें सस्ते में डीजल दे देता है यह डीजल यहां से राजस्थान में सप्लाई हो जाता है तेल माफियाओं के पास टैंकरों की मास्टर चाबी होती है वह आसानी से बिना सील हटाए अपने कारनामे को अंजाम दे देता है कुछ दिन पूर्व ही आईओसी के बिल्कुल नजदीक ऐसे खुले प्लाट रखें अवैध डीजल के ड्रमों में आग लग गई आग विकराल रूप धारण कर पाती इससे पहले ही दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अब तो गांव के युवा भी पढ़ाई लिखाई छोड़ इसी धंधे से जुड़ रहे हैं सुबह से शाम तक छोटे से छोटा तेल माफिया भी हजारों कमा लेता है पुलिस तेल माफियाओं पर दबाव बनाने के लिए कभी-कभार कार्रवाई जरूर करती है लेकिन यह कार्रवाई ऐसी नहीं होती कि तेल माफियाओं के हौसले तोड़ दे गांव का सरपंच पिछले 4 वर्ष से sp से लेकर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों को शिकायत दे चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर मात्र एक- दो मामले दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली कर ली जाती है ऐसे में लगता है कि सरकार को किसी बड़े हादसे का इंतजार है
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com