360 स्पोर्ट्स फॉउंडेशन फर्स्ट इंटर पेंटिंग कॉम्पटीशन 2018
दिल्ली के शेख़ सराय में स्थित पुष्पावती सिंघानिया हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में फर्स्ट इंटर पेंटिंग कॉम्पटीशन 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय मिशन इंद्र धनुष, 13 मई को था, जिसमें 20 से अधिक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों ने भाग लिया। और अपनी अपनी पेंटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान पर आरव सिंह के.आर मंगलम स्कूल , विकासपुरी , द्वितीय स्थान चैतन्य भाटिया , मनोरमा स्कूल ऑफ फाइन आर्ट और अंतिम स्थान ओम प्रकाश , नागलोई के सीनियर सेकंडरी स्कूल से रहे ।
मेहमान के रूप में श्री राजेश कुमार जी (फाउंडर ,इंडियन युथ पावर), डॉ संजीव गुप्ता जी चीफ ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन डॉ अंजू मेडिकल सुप्रिटेंडेंट जी . डॉ अंजलि जैन जी . चाइल्ड स्पेशलिस्ट , श्री नवीन शर्मा एम. डी अतिथि विराजमान रहें।
मीडिया से बात बात करते हुए मास्टर 360 स्पोर्ट्स फॉउंडेशन के अध्य्क्ष चेतन कुमार जी ने बताया कि इस तरह के इवेंट को बढ़ावा मिलना चाहिए ताकि हम भी बच्चो को बढ़ावा दे सके और उनके अन्दर के टैलेंट को बहार लाने में हेल्प कर सके ।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com