5 साल में PM मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस | 300 सीटें जीतने का दावा |
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन अपने आप में ऐतिहासिक रहा. जो पिछले पांच साल में देखने को नहीं मिला, वो चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टीवी स्क्रीन पर आमने-सामने थे, एक और पीएम थे तो दूसरी ओर से राहुल गांधी उनके लिए सवाल दाग रहे थे. राहुल ने दो टूक सवाल किया कि आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस क्यों नहीं की? पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है. हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं. जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी. एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की एक विशेषता है, वो है आखिरी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना. बड़े परिश्रम के बाद ये होता है. मोदी बोले कि जनता ने तैय कर लिया है कि सरकार किसकी आएगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने नहीं बल्कि ज्यादातर सवालों के जवाब अमित शाह ने दिए. कांग्रेस ने पूछा जवाब देने से डर क्यों. मोदी ने सवाल नहीं लिए तो राहुल बोले । बहुत बड़िया प्रेस कॉन्फ्रेंस .उम्मीद है अगली बार शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने देंगे. अमित शाह बोले- पहले से ज्यादा सीटों के साथ फिर बनेगी मोदी सरकार. गठबंधन के पीछे अब बंधुआ मजूदरी की तरह नहीं भागते वोटर.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने 300 सीटें जीतने का दावा तो किया लेकिन लगे हाथों ये भी कह दिया कि रिजल्ट के बाद कोई और दल साथ आता है तो स्वागत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस जवाब के दस मिनट बाद फिर से एक सवाल आया तो अमित शाह ने एक बार फिर उसी बात को दोहरा दिया.
#ModiPressConference
#AmitShah
#BJP
#Election2019
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar