62वीं मंजिल से गिरकर स्टंटमैन की मौत
चाइना से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर स्टंटमैन की मौत हो गई है. इस स्टंटमैन का नाम है वू यॉन्गनिंग. उम्र थी 26 साल. 62 मंजिला इमारत पर स्टंट करने के दौरान इसकी मौत हुई. वू इतना फेमस था कि उसे लोग चाइनीज सुपरमैन भी कहते थे उसकी मौत की खबर प्रेमिका जी जी ने सोशल मीडिया पर दी है. उसने ये भी बताया कि जू एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी में ये सब कर रहा था