7-Year Old Ryan is a Billionaire! 7 साल का रायन बना अरबपति !
सात साल का एक बच्चा कितना कमा सकता है? आप कहेंगे कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे कैसे काम कर सकते है और कैसे कमा सकते है तो हम आपको बता दे की ये मुमकिन है और इसे मुमकिन किया रायन ने . दरसल में रायन एक रायन टॉय रिव्यू नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाला सात साल का अमेरिकी बच्चा है रायन यूट्यूब पर कमाई के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक पिछले साल वह आठवें नंबर पर था मगर इस साल पहले नंबर पर पहुंच गया। इस साल उसने 154.84 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल की तुलना में डबल है। यूट्यूब पर रेयान के वीडियो करोड़ों लोग देखते हैं.
हालांकि यूट्यूब पर कमाई के मामले में टॉप टेन में जो लोग हैं वे रायन से उम्र में काफी बड़े हैं। इनमें स्पोर्ट्स क्रू से लेकर मेकअप आर्टिस्ट, गेमर्स वगैरह हैं। इस यूट्यूब चैनल के जरिए रेयान अपने व्यूअर्स को खिलौनों की दुनिया में ले जाते है और खिलोनो के बारे में अपने स्टाइल में बताते है। मार्च, 2015 में शुरू हुए रेयान ट्वॉयजरिव्यू के वीडियोज़ को अब तक 16 अरब से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
रेयान का एक वीडियो 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. मार्च, 2015 से शुरू हुए उनके यूट्यूब चैनल को साल खत्म होने से पहले जनवरी, 2016 में 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स मिल गए. फिलहाल रेयान के चैनल के एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
#ryantoysreview
#Ryan
#Toys
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar