’80 -20 गोल्ड स्कीम ‘ सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, श्री रविशंकर प्रसाद,
16 मई 2014 को जब यूपीए सरकार ने आम चुनाव में हार गए थे, तो वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जल्द ही ’80 -20 गोल्ड स्कीम ‘को मेहुल चोक्सी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को फायदा दिलाने के लिए कहा था। क्या राहुल गांधी और पी चिदंबरम राष्ट्र को बताएंगे कि यह ज़बरदस्त पक्षपात, दुर्भावनापूर्ण इरादे और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला नहीं था श्री रविशंकर प्रसाद