Home देश- विदेश Article 370 कश्मीर के लिए था कैंसर |अनुमप खेर | #SKRNews

Article 370 कश्मीर के लिए था कैंसर |अनुमप खेर | #SKRNews

0
Article 370 कश्मीर के लिए था कैंसर |अनुमप खेर | #SKRNews

Article 370 कश्मीर के लिए था कैंसर |अनुमप खेर | #SKRNews

जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर मोदी सरकार के फैसले को लेकर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन भी सामने आया है. अनुपम खेर ने मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना की है और इसे एक एतिहासिक कदम बताया है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.
अनुपम खेर ने वीडियो जारी कहा, ”आज का दिन भारत के लिए एक एतिहासिक दिन है. आर्टिकल 370 को मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से हटा दिया गया है. एक कश्मीरी होने के नाते मेरे लिए बेहद इमोशनल और पावरफुल लम्हा है. अपनी आंखों के सामने ये होते देखना मेरे लिए गर्व का पल है.”
उन्होंने आगे कहा, ”आर्टिकल 370 कैंसर की तरह था जो बीते कई दशकों से जम्मू कश्मीर को खोखला कर रहा था. मुझे खुशी है कि अंतत: हमें इसका हल मिल गया है अब जम्मू कश्मीर भी विकास की ओर बढ़ेगा.”

#Article370
#AnupamKher
#ModiSarkar

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar