Atishi का Drama रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, फिर से झूट की Factory चालू | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar
दिल्ली की मशहूर आम आदमी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री ड्रामा क़्वीन आतिशी मर्लेना ने एक बार फिर एक झूट, बेबुनियादी और घटिया राजनीति शुरू कर दी है। कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने दिल्ली की मोजूदर सरकार पर बेहद ही कम्भीर आरोप लगाए है जो की पूरी तरह से झूट है वो कैसे हम आपको बताते है।
आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की :
BJP सरकार के मंत्रियों ने अफसरों से कमीशन मांगना शुरू कर दिया‼️
👉 दिल्ली के अफसरों ने हमें फ़ोन करके बताया है कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने 10% कमीशन मांगना शुरू कर दिया है।
👉 अफसर इस बात का विरोध कर रहे हैं तो उन्हें सस्पेंड कराए जाने की धमकी दी जा रही है।
मतलब कुछ भी आतिशी जी कुछ तो मर्यादा रखो झूट बोलने की। पहली बात तो ये की पिछले 12 सालो में जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में थी तब लगातार बीजेपी पर आप लोग ये इल्जाम लगते थे की दिल्ली सरकार के कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते है। भूल गई हो आतिशी आप जो दिन रात LG को कोसा करते थे की LG साहब हमे काम नहीं करने देते हमारी फाइल रोक लेते है।
जो अधिकारी कल तक आप के मंत्रियों के फ़ोन तक नहीं उठत्ते थे वो आज इनको फ़ोन करके बता रहे है की रेखा गुप्ता के मंत्री कमीशन मांग रहे है। इतना जुट कहा से लाते हो आप।
मैडम आप भूल गए हो शायद कमीशन उन लोगो से माँगा जाता है जो या तो दिल्ली सरकार के ठेकेदार होते है ये वो कम्पनिया जिनको टेंडर दिया जाता है न की सरकारी अधिकारी से क्युकी उसके हाथ में तो कुछ होता ही नहीं है टेंडर मिनिस्ट्री देती है। पैसा मिनस्ट्री देता है तो आप ये बताओ जिन अधिकारीयों के पास केवल दस्तख़त करनी की ही समता होती है उनसे भला कैसे कमीशन मांगी जा सकती है। मॉडल झूट बोलना है तो सही से प्रैक्टिस किया करो।
जैसा की हमने आपको बताया की ये सब बेबुनियादी इल्जाम है वो कैसे तो सुनिए। आतिशी न तो उन अफसरों के नाम बता रही है जिन्होंने इनको कॉल किया।
आतिशी केवल एक विधायक है उनके पास कोई ऐसी अधिकार या पद नहीं है की वो रिस्वत मांगने वालो के खिलाफ कुछ कार्यवाही कर सके.
आतिशी क्यों नहीं पुलिस या एंटी करप्शन के पास इन अधिकारीयों की शिकायत लेकर गई जानते है क्यों क्युकी इनके पास न तो कोई सबूत है, न कोई शिकायतकर्ता है ये केवल सुनी सुनाई बातो का बतंगड़ बना कर केवल राजनीति करना जानती है। आप बिना किसी सबूत के बिना किसी शिकायत के झूट फैलाने का काम कर रही है यही काम अरविन्द केजरीवाल ने भी किया था जिसका खामियाजा उनको चुनाव हार कर चुकाना पड़ा। वैसे ये वही आतिशी है जो पंजाब के किसानो को पुलिस के द्वारा पिटे जाने और किसानो के टेंटो पर बुलडोज़र चलने को सही बता रही थी।
#Atishimarlena #arvindkejriwal #aap #delhigovernment #10%commission #rekhagupta #viralvideo #minster #bjp #socialmedia #trendingnews #hindikhabar #viralnews #dharmveerjarwal #sachkiraftar