Atishi की झूठ की झुग्गी पर चला Bulldozer, Kejriwal की सियासत ढह गई | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

Atishi की झूठ की झुग्गी पर चला Bulldozer, Kejriwal की सियासत ढह गई | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

देश की राजधानी दिल्ली जहा से पूरा भारत चलाया जाता है परन्तु इसी दिल्ली के लाखो की तादात में लोग झुग्गी बस्तियों में रहते है।  अब आप सोच रहे होंगे की देश की राजधानी और लाखो लोग झुग्गी बस्ती में रहते है जी हाँ यही सच है और ये झुग्गी बस्ती किसकी देन है ये देन है दिल्ली से भगोड़े पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की। 

दिल्ली में बड़ी तादात में रोहिंगिया को बसाया गया वो  दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल और आतिशी मर्लेना की सरकार थी वो भी सिर्फ इसलिए ताकि इनका वोट बैंक बढ़ सके। 

अब जब दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल और आतिशी मर्लेना की सरकार नहीं है तो बीजेपी ने सबसे पहले अवैध रूप से रह रहे रोहिंगियों की झुग्गी बस्ती तोड़ने का काम शुर किया जो सच में बड़ी हिम्मत का काम है और इसी वजह से अरविन्द केजरीवाल और आतिशी मर्लेना को मिर्ची लग रही है क्युकी अगर ये अवैध झुग्गी बस्ती हटती है तो आम आदमी पार्टी का वोट बैंक तो ख़त्म ही हो जायेगा तो भला फिर ये आप के नेता ऐसा कैसे होने दे सकते है। 

तो  इसी लिए आज दिल्ली के कालकाजी में जब बुलडोज़र एक्शन होना था तो आतिशी यहाँ पहुंच गई और  शुरू कर दिया अपना ड्रामा वही ड्रामा जो करने में ये निपुण है।  यहाँ पर आतिशी ने प्रशासन को अपना काम करने से रोका जिसके चलते पुलिस ने आतिशी को हिरासत में ले लिया जिसके बाद आतिशी चिल्ला रही थी की बीजेपी को गरीबो की हाय लगेगी वैसे हाय तो केजरीवाल को लगी है तभी तो आप के मुखिया को ही दिल्ली की जनता ने इतनी बुरी तरह से हराया की बेचारा केजरीवाल आज तक दिल्ली वापस आने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहा है।  आतिशी तमाम मिडिया के सामने बोले की बीजेपी अब कभी दुबारा दिल्ली में नहीं आएगी, मैडम आप बीजेपी की छोड़ो आप अपनी सोचा की अब आप कभी दिल्ली में वापस आ पायेगी। 

अब पहला सवाल की जब दिल्ली के केजरीवाल और आतिशी की 12 सालो से सरकार थी तब केजरीवाल और आतिशी ने दिल्ली की झुग्गी बस्ती के लोगो के लिए पक्के माकन की व्यवस्था क्यों नहीं करवाई और अब जब दिल्ली की सरकार झुग्गी बस्ती हटा कर उनको पक्के माकन दे रही है तो उसमे भी इनको प्रॉब्लम है की झुग्गी झोपडी जहा पर है वही आस पास माकन दो। 

बीजेपी ने दिल्ली में लगभग 1600 परिवार को पक्के माकन दिए है परन्तु केजरीवाल और आतिशी की सरकार में 12 सालो में कितने झुग्गी बस्ती वालो को पक्के माकन दिए गए आतिशी जी जरा वो भी बता दो। 

दूसरा सवाल ये  की आज दिल्ली के तमाम अवैध झुग्गी बस्ती हटाई जा रही है जिनमे दुनिया भर के अपराधी रहते है।  इन्ही झुग्गी बस्तियों में अवैध रोहिंगिया रहते है दो हमारे देश में आतंक, जिहाद फैलाने का काम करते है अगर ऐसे लोगो को बीजेपी दिल्ली से बहार निकाल रही है तो इसमें क्या बुरा है।  जो काम केजरीवाल और आतिशी 12 सालो में नहीं कर पाए वही काम बीजेपी ने सिर्फ कुछ ही दिनों में कर दिया तो केजरीवला की छाती पर सांप क्यों लोट रहे है।

 तो अब फैसला आप जनता के हाथ में है।

एक तरफ वो नेता हैं जिन्होंने 12 साल में न झुग्गी हटाई, न मकान बनाए, बस वोट बैंक की राजनीति और दुनिया जहान का ड्रामा करते रहे। और दूसरी तरफ है एक ऐसी सरकार जो नाटक नहीं, काम कर रही है – अवैध कब्जे हटा रही है, पक्के घर दे रही है और दिल्ली को अपराध मुक्त और झुग्गी मुक्त करने में लगी है।

आख़िर कब तक केजरीवाल और आतिशी जैसे नेता गरीबों के नाम पर राजनीति करते रहेंगे, लेकिन उनकी ज़िंदगी में कोई सुधार नहीं लाएंगे? कब तक झूठे वादों और झूठे आँसुओं से दिल्ली को गुमराह किया जाएगा?

दिल्ली अब जाग चुकी है। अब झाड़ू नहीं, अब बुलडोज़र चलेगा — अवैध झुग्गियों पर भी और वोट बैंक की राजनीति पर भी। और जो नेता आज इस बुलडोज़र से परेशान हैं, उन्हें जनता आने वाले चुनाव में ऐसा राजनीतिक बुलडोज़र दिखाएगी, कि वो फिर कभी झूठ की राजनीति करने के काबिल नहीं बचेंगे।

क्योंकि अब दिल्ली को न नाटक चाहिए, न नाटकबाज़। अब दिल्ली को चाहिए – सच्चाई, विकास और हिम्मत वाली सरकार।

#RekhaGupta #AtishiMerlena #arvindkejriwal #bolldozerAction #Jhuggi #jhopdi #illegal #viralvideo #socialmedia #delhiClean #bjp #aap #Drama #dharmveerjarwal #sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

Smart City का सपना या Slum City का सच? ये थी Kejriwal की शाजिश? | Rekha Gupta | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/xJWEAUVtVAQ Smart City का सपना या Slum City का सच?...

Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम चल रही है ठगी ? | Self Driving | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/XwDsGf8yGS4 Uber का हरा जाल: युवा फंसे, कंपनी मालामाल, खुलेआम...

Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो खुलेआम धमिकी दी जा रही है | #Shorts | Reels | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/4kTUNssM9xc?feature=share Balaji Action Hospital: गरीबो ने पैसे नहीं लिए तो...