BJP का सवाल- क्या यूरो फाइटर लॉबिस्ट के दबाव में राहुल कर रहे राफेल का विरोध?

BJP का सवाल- क्या यूरो फाइटर लॉबिस्ट के दबाव में राहुल कर रहे राफेल का विरोध?

राफेल डील के विरोध में उतरी कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी आखिर देश की सुरक्षा के साथ कब तक खिलवाड़ करते रहेंगे और सेना का मनोबल गिराते रहेंगे. प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष से तीन सवाल भी पूछे और जवाब देने की गुजारिश की.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘एक खबर आई है जिससे साफ हो गया कि कांग्रेस राफेल डील का विरोध क्यों कर रही है. कांग्रेस कोई भी डील बिना डील के नहीं करती. एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष की ओर से बार-बार झूठ बोलने की असली वजह अब सामने आ गई है. अगस्ता डील के बिचौलिए राफेल के विरोधी यूरो फाइटर के लिए भी काम करते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो राहुल गांधी से 3 सवाल पूछना चाहते हैं. पहला सवाल कि 2011-12 में राफेल टेंडर सबसे कम कीमत पर हुआ था. फिर किसके दवाब में यह सौदा रोक दिया गया, राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए. दूसरा सवाल यह कि क्या राहुल गांधी राफेल का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे यूरो फाइटर के लॉबिस्ट के दवाब में हैं. प्रसाद ने तीसरा सवाल पूछा कि वे देश की सुरक्षा के साथ कब तक खिलवाड़ करते रहेंगे और सेना का मनोबल तोड़ते रहेंगे.

#RaviShankerPrashad
#BJP
#RahulGandhi

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related