Boxer Gulshan हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

Boxer Gulshan हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

बॉक्सर गुलशन की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित को शुक्रवार सुबह बंथला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। बथंला में श्रीचंद के बेटे गुलशन (22) के साथ बीते 22 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दिल्ली के जीटीबी अस्पातल में उनका उपचार चल रहा था। बुधवार को उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने संजय, सोचंद, ललित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि बथंला निवासी ऑटो चालक श्रीचंद के छोटे बेटे गुलशन (22) के साथ 22 अप्रैल को गांव निवासी चार युवकों ने मारपीट की थी। परिजनों ने उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली रेफर कर दिया गया था। कुछ दिन उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार दोपहर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुस्साए परिजन शव लेकर बंथला गांव पहुंचे। शाम करीब पांच बजे लोगों ने बंथला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों की मांग थी कि आरोपितों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाए। साथ उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। डेढ़ घंटे जाम से जूझे लोग: जाम की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गाजियाबाद रोड पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लोग आरोपितों की गिरफ्तार की मांग पर अड़े रहे। उनका आरोप था कि बंथला पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही के कारण आरोपित फरार घूम रहे हैं। क्षेत्राधिकारी ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया। साथ ही आरोपितों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की बात कही। जिसपर लोग शांत हो सके। हालांकि शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक वाहनचालकों को जाम से जूझना पड़ा। इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट
परिजनों ने बाक्सर की पिटाई के मामले में ललित, सचिन, संजय और आजाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित संजय को बृहस्पतिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है। ललित और सचिन को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। फिलहाल आरोपित आजाद फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

#BoxerGulshan
#GulshanMuder

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related